नीमच की बेटी ने यूपीएससी में मारी बाजी, हासिल की 862 वीं रैंक

Neemuch News : मध्यप्रदेश के नीमच जिले की बेटी मेघा पिता दिनेश राजोरा ने संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। एमबीबीएस करने के बाद मेघा राजोरा यूपीएससी की तैयारी में जुट गई थी। लगातार आठ से 10 घंटे पढ़ाई करने के बाद वे पहले ही प्रयास में 862 वीं रैंक बनाकर यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की।

मंगलवार को यूपीएससी का परिणाम देखकर परिजनों का खुशी का ठिकाना नही रहा। बता दें कि बहन मेघा के पिता दिनेश राजोरा वन विभाग में एसडीओ पद से सेवानिवृत्त हुए और मां रेखा राजोरा गृहिणी हैं। बहन मेघा राजोरा समाजसेवी विनोद जी हरित, यशंवत जी हरित, राजेंद्र जी और सचिन हरित की भांजी है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”