Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

शांतिपूर्ण तरीके से नीमच में 79 फीसदी हुआ मतदान

neemuch-elction-poll

नीमच जिले में विधानसभा निर्वाचन-2018 के तहत 28 नवम्‍बर 2018 को कुल 77.42 प्रतिशत मतदाताओं ने शाम 4 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें लगभग 76.74 प्रतिशत पुरूष एवं 78.15 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल है। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेशकुमार श्रीवास्‍तव एवं पुलिस अधीक्षक श्री तुषारकांत विद्यार्थी, सीईओ श्री कमलेश भार्गव, अपर कलेक्‍टर श्री विनयकुमार धोका ने भी बुधवार को प्रात: 8 बजे से ही नीमच शहर एवं ग्रामीण क्षैत्रों के मतदान केन्‍द्रों का सतत भ्रमण कर सुचारू मतदान व्‍यवस्‍था का जायजा लिया। 

   भारत निर्वाचन आयोग के सामान्‍य प्रेक्षक श्री कृष्‍ण कुणाल, श्री बी.के.त्रिपाठी व्‍यय प्रेक्षक श्री अनिद्य दासगुप्‍ता, श्री पदमसिंह प्रदीपसिंह पाटिल ने भी जिले के विभिन्‍न मतदान केन्‍द्रों का भ्रमणकर सुचारू मतदान व्‍यवस्‍था का जायजा लिया। जिले में स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष एवं शांतिपवूर्ण मतदान के समाचार मिले है। कहीं भी कोई अप्रिय घटना के समाचार नही मिला है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News