Neemuch News : मध्य प्रदेश के नीमच जिले के प्रसिद्ध हर्कियाखाल बालाजी मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में राजस्थान से अंतरराज्यीय गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी किए गए चांदी के छत्र, आभूषण, नकद सहित मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं।
बता दें कि 2 फरवरी की रात जीरन थाना क्षेत्र स्थित हर्कियाखाल बालाजी मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। चोरों ने मंदिर से चांदी का मुकुट, छत्र, खड़ाऊ, दान पात्र और अन्य कीमती सामान चुरा लिया था।
दो आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसकी मदद से अंतरराज्यीय गिरोह के सुराग मिले। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खानुलाल मीणा और मोहन मीणा को गिरफ्तार किया, जो कि राजस्थान के रहने वाले हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया था।
एएसपी ने दी ये जानकारी
एएसपी नवल सिंह सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की तत्परता से यह सफलता हासिल हुई है। वहीं, बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है। मुखबिर तंत्रों को एक्टिव कर दिया जाएगा। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नीमच, कमलेश सारडा