नीमच, कमलेश सारडा। लोकायुक्त की टीम ने नीमच जिले में एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान टीम ने नीमच जेल में पदस्थ एक जेल प्रहारी को 3, 000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया है। दरअसल 8 मार्च को नीमच जिले की एक महिला ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त, उज्जैन को एक शिकायत की थी। इस दौरान महिला ने बताया था कि जेल में पदस्थ आरक्षक गिर्राज सिंह राजपूत महिला के पति को जेल में अच्छा खाना देने सहित अन्य सुविधाओं के लिए रूपयों की मांग कर रहे है।
यह भी पढ़े… Sports Authority Of India में निकली भर्ती, मिलेगी अच्छी सैलरी, जाने अन्य डिटेल्स..
शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त अनिल विश्वकर्मा के निर्देश पर लोकायुक्त निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में टीम नीमच जिला जेल पहुंची। जहां जेल चीफ पुलिस प्रहरी गिर्राज सिंह राजपूत को नीमच जिला जेल परिसर में आवेदिका से 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि बीते दिनों आवेदिका मंगला देवी गुर्जर ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि उसका पति नीमच जिला जेल में बंद है। पति पूर्व में पटवारी था, और 2015 में लोकायुक्त ने ही कार्यवाही करते हुए उसे ट्रैप किया था। फिर 2021 में उसे विशेष न्यायालय ने सजा सुनाई थी। जिसके बाद जब भी महिला उसके पति से मिलते आती थी, तो मिलते और जेल में सुविधा देने की बात कह कर आरक्षक गिर्राज सिंह राजपूत महिला से रूपयों की मांग करता था। इसी दौरान सुविधा के 4500 रूपये और प्रत्येक मिलाई पर 300 रूपये देती थी।