नीमच मंदसौर जावरा फोरलेन है मौत का डगर, मंत्री सखलेचा ने उठाई एफआईआर की मांग

नीमच, कमलेश सारडा। जावरा-नयागांव फोरलेन (Nayagaon Javra Fourlane) पर एक के बाद एक बड़े हादसे हो रहे है जिसे लेकर ये फोरलेन फिर से विवादों में आ गया है जब से ये फोरलेन बना है तभी से इसमें तकनीकी खामियों के चलते बड़ी संख्या में हादसे हो रहे है और हादसों में लोगो की मौतों को लेकर शिकायते भी हो रही थी। लेकिन किसी ने भी इस और अब तक ध्यान नहीं दिया। ऐसे में अब एक बार फिर हाल ही में जावद चौराहा के समीप हुए हादसें में 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे। ये सभी मजदूर थे इस हादसे में किसी की मौत तो नही हुई लेकिन हादसे का कारण यहा बनें फोरलेन में भारी गड़बड़ियों को माना गया है। जिसे लेकर मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा (minister sakhlecha) के प्रतिनिधि ने भी एमपीआरडीसी व फोरलेन टोल कंपनी के अधिकारीयों पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए पत्र लिखा है।

यह भी पढ़े…खुशखबरी: हजारों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मिलेगा बोनस का लाभ, खाते में आएंगे 11000


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”