Fri, Dec 26, 2025

Neemuch News : नकबजनी के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Written by:Amit Sengar
Published:
Neemuch News : नकबजनी के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Neemuch News :  मध्यप्रदेश के नीमच जिले की जावद तहसील में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जहाँ पुलिस ने बैंक मे शाखा प्रबंधक के पद पर पदस्थ के घर से हुई लाखों की चोरी का खुलासा किया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी किए गए रुपयों को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है।

यह है पूरा मामला

बता दें कि थाना प्रभारी जावद निरी. नरेंद्र सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी ओमप्रकाश पिता रामफूल मीणा निवासी ग्राम लागड़ियावास जिला जयपुर हाल सहकारी समिति बावल रोड़ जावद मे यूको बैंक मे शाखा प्रबंधक के पद पर पदस्थ है और गोपाल ग्वाला के मकान मे किराये से निवास करता हूँ। दिनांक 20 मई 2023 को रात्रि करीबन 08 बजे के लगभग मैं मेरे मकान मालिक सोनू ग्वाला के साथ साँवलिया जी दर्शन करने गये थे। मेने अपने मकान मैं बेग के अंदर 180000 रूपये रखे थे उसमें 500-500 के नोटों की गड्डियां थी। जब मैं साँवलिया जी के दर्शन करने के बाद रात्रि 11.30 बजे घर वापस आया तो मैंने देखा कि कमरे में सामान बिखरा पड़ा था तब हाल ही मैंने बैग को चैक किया जिसमे से 500-500 के नोट की दो गड्डियां कुल 100000(एक लाख ) रूपये नहीं दिखे। मेरे मकान की खिड़की खुली थी, जो किसी अज्ञात बदमाश मेरे मकान के अंदर खिड़की के माध्यम से घुसकर अंदर नगदी एक लाख रूपये व आधार कार्ड, आयकर कार्ड, व मेरे बैंक का आइडेन्टी कार्ड चुरा ले गया।

फिर इस घटना की शिकायत थाना जावद में की। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वहीं पुलिस द्वारा तत्काल थाना प्रभारी महोदय को अवगत कराकर प्रकरण को गंभीरता से लेकर आसपास के लोगों से जानकारी प्राप्त की गई। संदेही महेश पिता मुकेश माहेश्वरी नि. नेतावली थाना अफजलपुर जिला मंदसौर हाल मु. जावद से पूछताछ करते घटना दिनांक को बैंक मैनेजर के कमरे से एक लाख रूपये चुराना स्वीकार किया। जिसके द्वारा अपने घर के अंदर रखे काले बेग से निकालकर देने पर जप्त किया। यह कार्रवाई थाना प्रभारी जावद, सउनि वी. ऐस. बिसेन, सउनि पी. डी. डामोर, आर. 353 विक्रम सिंह चौहान , आर. 393 रामनारायण प्रजापति, मआर. 574 मोनिका पंवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट