MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

Neemuch News : मादक पदार्थ तस्करी पर बड़ा एक्शन, एक करोड़ आठ लाख रूपए कीमत का डोडा चूरा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

Written by:Amit Sengar
Published:
पुलिस ने आरोपी नारायण पिता गोवर्धन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Neemuch News : मादक पदार्थ तस्करी पर बड़ा एक्शन, एक करोड़ आठ लाख रूपए कीमत का डोडा चूरा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

Neemuch News : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद मध्य प्रदेश में मादक पदार्थों पर कड़े एक्शन जारी हैं, नीमच पुलिस लगातार मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, इसी क्रम में बघाना थाना पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 10 क्विंटल 80 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा बरामद किया है। मामले मे एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद कलर के बिना नंबर की पिकअप वाहन में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा भरकर ले जाया जा रहा है। जिस पर नाकाबंदी कर बिना नंबर की पिकअप वाहन को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के 20-20 किलो के काले रंग के 54 बोरे बरामद किए। इन कट्टों में 10 क्विंटल 80 किलो अफीम डोडाचूरा भरा हुआ मिला। मामले में बघाना पुलिस टीम ने तस्कर नारायण पिता गोवर्धन दास बैरागी उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम संग्रामपुर थाना बस्सी राजस्थान को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन और एंड्रॉयड मोबाइल के जब्त कर लिया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में एक करोड़ चौदह लाख रूपए कीमत का कुल मादक पदार्थ सहित सामान जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी नारायण पिता गोवर्धन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

neemuch news

एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि कल बघाना थाना क्षेत्र में एक एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई हुई है। जिसमें एक वाहन पकड़ना है। जिसमें 54 कट्टे डोडाचूरा के बरामद हुए हैं जिसका कुल वजन 10 क्विंटल 80 किलो है। एक आरोपी मौके से पकड़ा गया है। साथ ही तीन अन्य लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट