Neemuch Congress Demonstration News : केंद्र सरकार की नीतियों और मोदी सरकार की ओर से जबरदस्ती अडानी समूह को फायदा दिलाने के लिए एलआईसी व स्टेट बैंक के करोड़ों निवेशकों को खतरे में डालने के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस ने जावद स्टेट बैंक के सामने धरना प्रदर्शन किया।
ज्ञापन में जानकारी देते हुए बताया की भारत जैसे विकासशील देश में भाजपा की मोदी सरकार द्वारा अपने दोस्त अडानी समूह की बेहिसाब फायदा देने के उद्देश्य में हमारे देश के संस्थानों से दबाव पूर्वक हजारों करोड़ों का निवेश अडानी ग्रुप में करवाने पर गरीब भारतीयों की गाढ़ी कमाई खाते में डाल कर देश के आम जन के साथ धोखा किया गया। सरकारी नीतियों में फेरबदल कर अडानी की मदद की गई। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या एक संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी का गठन कर इस मामले की निष्पक्ष जांच करावे। एलआईसी तथा एसबीआई जैसी संस्थाओं पर जबरदस्ती भाजपा सरकार के दबाव से निवेश कर संसद में खुली चर्चा की जावे। निवेशकों की सुरक्षा की समुचित कदम उठाए जावे तथा गौतम अडानी का पासपोर्ट जप्त करें ताकि वह देश से बाहर ना जा सके।
जावद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं समस्त कांग्रेसजनो ने इस कृत्य का पुरजोर तरीके से विरोध किया है, तथा राष्ट्रपति महोदय से मांग की है कि ऐसी सरकार के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही की जावे एवं भाजपा सरकार द्वारा गलत नीतियों से देश व देश की जनता को जो नुकसान उठाना पड़ रहा है उसे तुरंत रोका जावे ।
कांग्रेस जनो ने ‘मोदी हाय-हाय’ एवं ‘मोदी और अडानी का ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नारे लगाए। धरने के दौरान कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर के साथ सभी कांग्रेसजन एसबीआई के मेनेजर से भी मिले। यहां से सभी कांग्रेसजन अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचे एवं राष्टपति/राज्यपाल के नाम जावद एसडीएम को सौपा, एसडीएम की अनुपस्थिति मे ज्ञापन जावद तहसीलदार ने लिया, ज्ञापन का वाचन जावद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश अहीर ने किया।
कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राजकुमार अहीर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी के निर्देशानुसार पुर्व में कांग्रेसजनो ने जिला स्तर पर एलआईसी कार्यालय के बाहर धरना देकर विरोध प्रकृट किया था आज जावद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा जावद में स्टेट बैंक के बाहर सभी कांग्रेसजनो के साथ धरना देकर केन्द्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के विरोध में धरना एवं प्रदर्शन किया है। हम सभी कांग्रेसजन स्टेट बैंक के मेनेजर से भी मिल, उन्हे भी यह बात बताई।
अहीर ने आगे कहा की मोदी सरकार ने एलआईसी एवं सहकारी बैंको के निवेशको का रूपया अडानी समुह में निवेश करवाया गया, जो निवेश करवाया गया है वो जनता की मेहनत का रूपया है जो अडानी जैसे लोगो के यहा निवेश करवाया गया है, हम सभी कांग्रेसजन इसका विरोध करते है।
ऐसे लोगो का कोई भरोसा नहीं है पहले भी मोदी जी के मित्र मालिया, निरव मोदी जैसे लोग देश के नागरिको का रूपया लेकर भारत से भाग गए है और केन्द्र की मोदी सरकार इन लोगो का कुछ भी नहीं कर पाई।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट