Neemuch News : नीमच जिले में महू-नसीराबाद हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां दो कारों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई, टक्कर में दोनों कार में सवार 4 लोग घायल हो गए। हादसा रोड क्रास करते समय हुआ। घटना के बाद घायलों को टोल एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा गुरूवार दोपहर करीब 1 बजे का महू-नसीराबाद हाईवे स्थित कानका फंटे का है।
यह है पूरा मामला
जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सामने आया है कि, इस घटना में कुल चार लोग घायल हुए है। जिनमे सत्यनारायण पिता किशन पाटीदार (40) निवासी बोरखेड़ी तालाब, सीताबाई पति दलसिंह बंजारा (34) ग्राम अरनिया चंद्रावत, हेमा पति केशुराम बंजारा (45) निवासी ग्राम उचेड़ और संतोष पति तूफान बंजारा (30) निवासी ग्राम अरनिया चंद्रावत घायल हुए। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाने के बाद डाॅक्टरों द्वारा उनका उपचार किया गया। तीन का उपचार तो जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं एक घायल हो उदयपुर रैफर करने की बात सामने आई है। वहीं नयागांव चैकी पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि, एक कार नीमच से नयागांव की और जा रही थी, जैसे ही उसने टर्न लिया, तो सामने की और से आ रही कार से जोरदार भिडंत हो गई, हादसे में दोनों कारे भी क्षतिग्रस्त हो गई।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट