Neemuch News : दो गुटों में विवाद के बाद मारपीट, 8 के खिलाफ केस दर्ज

Marpeet

Neemuch News : मध्य प्रदेश के नीमच जिले की जीरन थाना क्षेत्र में दो गुटों में विवाद का मामला सामने आया है। जहां कहांसुनी इतनी बढ़ गई कि बात लातघुसों तक आ पहुंची। जिसके बाद मामला थाने पहुंचा, तो पुलिस ने कुल 8 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

यह है पूरी घटना

घटना बीते गुरूवार की रात की ग्राम उगरान की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार गांव के निवासी मुकेश दास बैरागी के यहां वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा है। जिसके चलते गुरूवार की रात गांव में दुल्हे की बिंदौली निकाली गई, इस दौरान नाचने की बात पर विवाद हुआ, तो कुछ और लोग बिंदौली में पहुंच गए, और फिर जमकर लातघुसे चले। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।

बताया जा रहा है कि, पुलिस ने धारा- 151 में कुल आठ लोग विशाल पिता ओमप्रकाश बैरागी (21), कन्हैयालाल पिता बंशीलाल बलाई (27), दशरथ पिता मुकेश पाटीदार, रवि पिता अशोक खटीक (23), पंकज पिता कंवरलाल रैगर, चंद्रशेखर पिता अर्जुनदास बैरागी (23) और रितेश पिता ईश्वर पाटीदार निवासी कराड़िया महाराज और राकेश पिता चतुर्भूज जाट (33) निवासी ग्राम आसपुरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी किया।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News