रावली कुड़ी वन्य अभ्यारण क्षेत्र में लगी आग, पशु पक्षी झुलसे

वन विभाग द्वारा आग बुझाने का और आग पर काबू पाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

Amit Sengar
Published on -

Neemcuh News : मध्य प्रदेश के नीमच जिले से एक बड़ी खबर आ रही है, जहाँ रामपुरा के समीपस्थ गांधी सागर वन्य अभ्यारण क्षेत्र के रावली कुड़ी क्षेत्र में अभ्यारण अधिकारियों की लापरवाही के कारण आग लग गई जिसके कारण आग की लपटों में वन्य पशु पक्षी आ गए।

बताया जा रहा है कि अभ्यारण अधिकारियों द्वारा चीता प्रोजेक्ट के लिए लगाई गई जालियों के अंदर गाड़ियों के आवागमन हेतु रास्ते को साफ सफाई करने के उद्देश्य से आग लगवा कर झाड़ियां को समाप्त किया जा रहा था यह काम पिछले कई दिनों से जारी था किंतु बीती शाम को आग बुझाने के बाद शायद कोई चिंगारी रह जाने के कारण जंगल में आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। जिसके कारण वन्य पशु पक्षी आग की लपटों में झुलस रहे हैं और मर रहे हैं।

वन विभाग द्वारा आग पर काबू पाए जाने का प्रयास

बता दें कि आसमान छूती लपटों से कई पेड़ तक जल गए। वन्य पशु पक्षी को नुकसान पहुंचने के साथ ही बेशकीमती वन संपदा को भी नुकसान पहुंचने का अंदेशा जताया जा रहा है। वन विभाग द्वारा आग बुझाने का और आग पर काबू पाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News