Neemuch News : मध्य प्रदेश के नीमच जिले से एक कृषि उपज मंडी में आज उस वक्त माहौल गरमा गया। जब लहसुन मंडी के कुछ गार्ड ने किसान के ऊपर हमला कर दिया। जिसमे किसान के सिर पर गंभीर चोट आई। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। पीड़ित किसान की शिकायत पर पुलिस ने भी मारपीट का प्रकरण भी दर्ज किया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, जावद क्षेत्र के हनुमंतिया के किसान दीपक गेट नंबर 3 से लहसुन से भरी गाड़ी लेकर आया था। किसान का आरोप है कि गार्ड ने लहसुन का वाहन अंदर जाने के लिए 500 से 1000 रुपए की अवैध मांग की थी। जिस पर किसान के मना करने पर कहा सुनी हुई। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। और एक गार्ड के साथ तीन अन्य गार्ड ने मिलकर किसान पर हमला कर दिया। जिसमें किसान दीपक के सिर पर गंभीर चोट आई। मारपीट की घटना के बाद मंडी में किसानों ने हल्ला बोल दिया और मंडी नीलामी बंद करने के साथ ही किसान धरने पर बैठ गए। वही मंडी सचिव ने मारपीट करने वाले चार गार्ड को निलंबित कर दिया है।
किसानों का आरोप है कि मंडी बोर्ड के द्वारा प्रदेश की मंडियों में आढ़त प्रथा बंद है। लेकिन नीमच कृषि उपज मंडी में व्यपारियों के द्वारा धड़ल्ले से आढ़त कर रहे है। जिससे सीधा नुकसान किसानों को होता है। लेकिन मंडी के अधिकारियों की मिलीभगत से यह चल रही है। और आढ़त के वाहनों को सीधा अंदर प्रवेश दिया जाता है। बाकी किसानों से वाहन अंदर जाने के लिए अवैध वसूली की जाती है।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट