Tue, Dec 30, 2025

Neemuch News: जावद पुलिस की कार्रवाई, जुआ खेलते 7 लोगों को किया गिरफ्तार, 3 फरार

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Neemuch News: जावद पुलिस की कार्रवाई, जुआ खेलते 7 लोगों को किया गिरफ्तार, 3 फरार

Bhopal: Police arrested the accused who robbed women of their gold chains.

Neemuch News : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। जिसे ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश के नीमच जिले की जावद पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। इसी कड़ी में पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए रंकावली माताजी के पास से जुआ खेल रहे 7 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से 29040 रूपये और 8 बाइक बरामद हुई है। सभी सातों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में शिकायत दर्ज कर ली गई है, जबकि 3 लोग वहां से फरार हो गए हैं। फिलहाल, सभी पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

मुखबिर से मिली सूचना

दरअसल, पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ लोग रंकावली माताजी के पास जुआ खेल रहे हैं। इससे आसपास के लोगों को काफी दिक्कतें भी होती है। जिसके बाद टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए उस स्थान पर दबिश दी गई। इस दौरान 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन 3 जुआरी भागने में सफल रहे। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल, टीम द्वारा फरार 3 लोगों की तलाश जारी है।

पकड़ें गए आरोपियों के नाम

  1. शाहिद हुसैन, उम्र 44 साल
  2. फरदीन पठान, उम्र 18 साल
  3. मोहिन, उम्र 26 साल
  4. शाजिद खान, उम्र 30 साल
  5. संजय, उम्र 33, साल
  6. कमलेश, उम्र 40 साल
  7. सियाउद्दीन, उम्र 45 साल

ये लोग हैं फरार

  • टिमरू, निवासी जावद
  • कालू, निवासी बधाना
  • कालू राठौर, निवासी जावद

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट