Neemuch News : 4 किलो से ज्यादा अफीम जब्त, आरोपी गिरफ्तार

Neemuch News : मध्य प्रदेश के नीमच जिले में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) के अधिकारियों का एंटी ड्रग ऑपरेशन जारी है। इसी कड़ी में टीम ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। खुफिया जानकारी के आधार पर सीबीएन के अधिकारियों ने जावद के एक गांव में दबिश दी। इस दौरान एक मकान में भारी मात्रा में अवैध अफीम जब्त की है।

यह है कार्रवाई

गुरुवार को सीबीआई के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि ग्राम छाडोल तहसील जावद जिला नीमच के एक व्यक्ति के मकान से मादक पदार्थों की अवैध तस्करी करते है। ये लोग मकान में ही अफीम रखते है। इस पर सीबीएन नीमच और सिंगोली के अधिकारियों की टीमों का गठन किया। ओर तड़के ही उन्हें रवाना कर दिया गया ।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”