गांव की सड़कों पर बहता कीचड व नालियों का गंदा पानी, मोदी के स्वच्छता अभियान को लगा रहा है पलिता

नीमच, कमलेश सारडा। नीमच जिले से 72 किलोमीटर दूरी पर स्थित एवं मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के विधानसभा क्षेत्र जावद की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत जाट के हालात बद से बदतर हो चुके है। पूरे ग्राम में जगह-जगह कीचड व गंदगी के ढेर लगे हुए है। पंचायत सचिव घनश्याम बोहरा एवं कर्मचारी आंखें मूंदकर गहरी कुंभकरणी नींद में सोए हुए है। रही सही कसर ग्राम पंचायत चुनाव में सरपंच पद पर आए एसटी वर्ग के आरक्षण ने पूरी कर दी। चुनाव लडने की पात्रता खत्म होते ही सभी समाजसेवी जागरूक नेता पुनःअपने घरो मे दुबक कर बैठ गए है। बैचारे ग्रामीण कीचड एवं गंदगी के बीच रहने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़े…इस होम मेड तेल से बनाए अपने बाल मजबूत और घने, ऐसे करें तैयार, इन बातों का रखें ध्यान


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”