Neemuch News : शासकीय कार्य में लापरवाही बरतना पटवारी को पड़ा महंगा, निलंबित

निलंबन अवधि में जैन का मुख्‍यालय तहसील नीमच ग्रामीण रहेगा और उन्‍हें नियमानुसार जीवन निवार्ह भत्‍ता देय होगा। निलंबित पटवारी जैन का अडमालिया का प्रभार संयोग आठनरे को अन्‍य आदेश तक सौपा गया है। यह आदेश तत्‍काल प्रभावशील होगा।

suspended

Neemuch News : मध्य प्रदेश के नीमच जिले में शासकीय कार्य में लापरवाही बरतना एक पटवारी को महंगा पड़ा। एसडीएम ने पटवारी को निलंबित कर दिया। इससे पूर्व कलेक्टर के द्वारा राजस्व अधिकारियों की बैठक में एसडीएम तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को राजस्व प्रकरणों को समयावधि में निराकृत करने एवं अभिलेख अपडेट कराते हुए सभी हितबद्ध किसानों का त्वरित लाभ दिलाने के लिए निर्देशित दिया गया है। इसके पालन में एसडीएम डॉ.ममता खेडे ने राजस्व निरीक्षक, पटवारियों की बैठक ली।

बता दें कि एसडीएम डॉ.ममता खेडे शासकीय कर्तव्‍यों के निवर्हन में घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने पर अडमालिया के पटवारी राजकुमार जैन को म.प्र.सिविल सेवा(आचरण) नियम 1965 के नियम 9 के अंतर्गत तत्‍काल प्रभाव से निलंबित किया गया है निलंबन अवधि में जैन का मुख्‍यालय तहसील नीमच ग्रामीण रहेगा और उन्‍हें नियमानुसार जीवन निवार्ह भत्‍ता देय होगा। निलंबित पटवारी जैन का अडमालिया का प्रभार संयोग आठनरे को अन्‍य आदेश तक सौपा गया है। यह आदेश तत्‍काल प्रभावशील होगा।

ज्ञातत्‍व हो, कि ग्राम पंचायत में प्रतिदिन दोपहर 12 से दोपहर 3 बजे तक समग्र ई-केवायसी करवानी थी, राजकुमार जैन से अनुपस्थित पाये गये व उनके व्‍दारा ग्राम अडमालिया में मुख्‍यालय में उपस्थित हेतु किशनलाल नागदा के मकान में निवासरत बताया गया था, परंतु जैन वहॉ भी उपस्थित नहीं थे व जैन ने दूरभाष पर संपर्क करने पर नीमच में होना बताया, किंतु वे नीमच तहसील में भी उपस्थित नहीं रहे, न ही कोई कार्य प्रगति प्रस्‍तुत की। अत: जैन के विरूद्ध कार्रवाई की गई है।

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News