Sun, Dec 28, 2025

Neemuch News : दौलतपुरा के पंचायत सचिव को किया निलंबित

Written by:Amit Sengar
Published:
Neemuch News : दौलतपुरा के पंचायत सचिव को किया निलंबित

Neemuch News : नीमच जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गुरु प्रसाद ने ग्राम पंचायत दौलतपुरा के पंचायत सचिव प्रेमचंद माली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। क्योंकि सचिव के खिलाफ पुलिस थाना जावद में अपराध पंजीबद्ध था जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।

यह है पूरा मामला

बता दें कि सचिव के खिलाफ पुलिस थाना जावद में 25 अप्रैल 2023 अपराध पंजीबद्ध किया गया था वहीं पंचायत सचिव के खिलाफ म प्र पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत दौलतपुरा के पंचायत सचिव प्रेमचंद माली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन काल में पंचायत सचिव माली का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत जावद जिला नीमच नियत किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। इस आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”455164″ /]