Neemuch News: बारिश से मौसम में हुआ बदलाव, ठंड ने दी दस्तक, किसानों के खिले चेहरे

Sanjucta Pandit
Published on -
cg weather update

Neemuch Weather Update : मध्य प्रदेश में बेमौसम मावठे की बारिश ने ठंडक घोलने के साथ ही किसानों के चेहरे पर भी रौनक ला दी है। बता दें कि 26 नवंबर से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जिसके कारण मौसम में भी ठंडक आई है। हालांकि, यह बारिश किसानों के लिए वरदान से कम नहीं है। आपको बता दें कि किसानों के लिए अभी रबी की फसल का सीजन चल रहा है। इसलिए खेतों में गेहूं, चना, मसूर, अलसी सरसों के साथ ही मालवा की सबसे महत्पूर्ण फसल अफीम बोई हुई है।

किसानों ने कही ये बात

वहीं, जिले में बारिश होने से उन्हें काफी फायदा होगा। पहले ही नीमच में इस बार बारिश की कमी होने के चलते किसान पानी को लेकर काफी चिंतित दिखाई दे रहे थे लेकिन मावठे की बारिश से किसानों के चेहरे की रंगत रौनक दोनों ही बदल गई है। किसानों का कहना है कि इससे पहले पानी कम था। जिसके कारण उनको समस्या आ रही थी।

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट

About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News