MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

Neemuch News: बारिश से मौसम में हुआ बदलाव, ठंड ने दी दस्तक, किसानों के खिले चेहरे

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Last Updated:
Neemuch News: बारिश से मौसम में हुआ बदलाव, ठंड ने दी दस्तक, किसानों के खिले चेहरे

Neemuch Weather Update : मध्य प्रदेश में बेमौसम मावठे की बारिश ने ठंडक घोलने के साथ ही किसानों के चेहरे पर भी रौनक ला दी है। बता दें कि 26 नवंबर से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जिसके कारण मौसम में भी ठंडक आई है। हालांकि, यह बारिश किसानों के लिए वरदान से कम नहीं है। आपको बता दें कि किसानों के लिए अभी रबी की फसल का सीजन चल रहा है। इसलिए खेतों में गेहूं, चना, मसूर, अलसी सरसों के साथ ही मालवा की सबसे महत्पूर्ण फसल अफीम बोई हुई है।

किसानों ने कही ये बात

वहीं, जिले में बारिश होने से उन्हें काफी फायदा होगा। पहले ही नीमच में इस बार बारिश की कमी होने के चलते किसान पानी को लेकर काफी चिंतित दिखाई दे रहे थे लेकिन मावठे की बारिश से किसानों के चेहरे की रंगत रौनक दोनों ही बदल गई है। किसानों का कहना है कि इससे पहले पानी कम था। जिसके कारण उनको समस्या आ रही थी।

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट