2500 से ₹3000 में बिक रहा है “चावल”, सटोरिया बने नशे के सौदागर

Indore News, drug peddlers

नीमच, कमलेश सारडा। सीएम शिवराज व एमपी पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी नीमच (Neemuch) में नशे का कारोबार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। नीमच पुलिस की सभी विंग एक के बाद एक ऑपरेशन कर रही हैं और बदमाशों को मादक पदार्थों के साथ पकड़ भी रही है लेकिन अब जो चिंता पुलिस और समाज के लिए सबसे बड़ी है। क्योंकि नीमच जिला एमडी ड्रग्स के नशे में जगड़ता जा रहा है क्योंकि ये बहुत खतरनाक नशा है। नशा करने वाले लोग एमडी को कई नामों से जानते है। सामान्य सा दिखने वाला यह मादक पदार्थ इतना खतरनाक है कि एक दो बार इस का इस्तेमाल करने वाले को अपनी जद में ले लेता है। और जिसने एक बार इस का यूज कर लिया वह फिर इसे छोड़ नहीं पाता। यही कारण है कि एमडी नशे के सौदागर मिलने के बाद नीमच पुलिस को भी एक बड़ा झटका लगा है।

यह भी पढ़े…भोपाल पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस से PM फेस के सवाल पर खुद को बताया बलि का बकरा


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”