Neemuch Smuggling News : मध्य प्रदेश के नीमच जिले से नारकोटिक्स ब्यूरो को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहाँ नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) ने राजस्थान बॉर्डर नयागांव के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 45 बैग में 920 किलो मादक पदार्थ डोडा चूरा व 1100 बाक्स में 19 हजार 200 शराब की बोतलों को पकड़ा है।
यह है पूरा मामला
नारकोटिक्स ब्यूरो ने शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि राजस्थान सीमावर्ती क्षेत्र नयागांव टोल नाका, नीमच-चित्तौड़गढ़ रोड, नीमच रोड चेकिंग के दौरान केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) नीमच के अधिकारियों ने एक कंटेनर ट्रक को रोकने का संकेत दिया। जिसके बाद कुछ दूरी पर ट्रक को रोकर चालक फरार हो गया। टीम की ओर से जब वाहन की तलाशी ली गई तो कंटेनर ट्रक में शराब की पेटियों के बैग लदे हुए थे। राजमार्ग पर वाहन की पूरी तरह से तलाशी लेना संभव नहीं था, इसलिए उक्त ट्रक को सीबीएन कार्यालय लाने का निर्णय लिया गया। सीबीएन कार्यालय पहुंचने के बाद, वाहन की पूरी तरह से तलाशी ली गई।
इस दौरान ट्रक से 920.500 किलोग्राम वजन वाले पोस्ता, भूसे के 45 प्लास्टिक बैग, 1100 बक्से के कवर कार्गो के पीछे बरामद किए गए। जिसमें 19200 बोतलें और प्रीमियम वाइन के डिब्बे थे। सीबीएन के ओर से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत कंटेनर ट्रक और 19200 बोतलों और प्रीमियम वाइन पोस्त भूसे को जब्त कर लिया गया है।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट