Neemuch News : निलंबित पंचायत सचिव गिरफ्तार, किसान के साथ धोखाधड़ी का है आरोप

Neemuch News : जनपद पंचायत नीमच की ग्राम पंचायत दौलतपुरा के निलंबित पंचायत सचिव प्रेमचंद माली को पुलिस ने जावद तहसील के ग्राम जाट से गिरफ्तार कर लिया है, 25 अप्रैल को पुलिस ने पंचायत सचिव प्रेमचंद माली के विरुद्ध मामला दर्ज किया था जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने उसे निलंबित कर दिया था।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कड़े निर्देशों के बाद भी कुछ शासकीय सेवक भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी की आदत नहीं छोड़ रहे, ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों जनपद पंचायत जावद से सामने आया जिसमें ग्राम पंचायत दौलतपुरा के पंचायत सचिव प्रेमचंद माली ने एक किसान को जमीन दिलाई लेकिन जब वस्तु स्थिति पर जाकर देखा गया तो वहां उस जमीन का मालिक कोई और था यानि पंचायत सचिव ने उस किसान के साथ धोखाधड़ी की।जिससे आहत किसान धनराम धनगर ने जहरीला पदार्थ खाकरआत्महत्या कर ली।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....