Neemuch News: 6 लोक सेवा केंद्रों के लिए निविदाएं आमंत्रित, निर्देश जारी, पढ़ें पूरी खबर

मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा अभिकरण ने निविदाओं की ऑनलाइन प्रस्तुति 20 मई से शुरू कर दी है। जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने जिले में 6 लोक सेवा केन्द्रो के लिए अलग-अलग निविदा श्रेणी निर्धारित की है।

Neemuch News: नीमच जिले के 6 लोक सेवा केंद्रों (Public Service Centres) के लिए निविदाएं (Tenders) आमंत्रित किए गए हैं। 20 मई यानि से ऑनलाइन प्रस्तुति शुरू हो चुकी है। इच्छुक आवेदन 14 जून तक ऑनलाइन निविदाएं प्रस्तुत कर पाएंगे।

शनिवार को मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा अभिकरण, भोपाल (MP State Public Service Agency) द्वारा इस संबंध में निर्देश भी जारी हो चुके हैं। जिसके तहत नीमच जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने जिले में 6 लोक सेवा केन्द्रो के लिए अलग-अलग निविदा श्रेणी निर्धारित की है, जो क्रमश: (1) नीमच A (2) जीरन A (3) मनासा A (4) जावद A (5) रामपुरा B और (6) सिंगोली B हैं।

इच्छुक आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट mptenders.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर निविदा में भाग ले सकते है हैं। लोक सेवा केन्द्रो की निविदा के संबंध में संपूर्ण जानकारी भी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। विस्तृत जानकारी जिला लोक सेवा प्रबंधक कलेक्ट्रेट परिसर नीमच से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट