Wed, Dec 24, 2025

Neemuch : अधिकारी सोते रहे और होता रहा करोड़ों की जमीनों पर कब्जा, पढ़े पूरी खबर

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
Neemuch : अधिकारी सोते रहे और होता रहा करोड़ों की जमीनों पर कब्जा, पढ़े पूरी खबर

नीमच, कमलेश सारडा। नीमच नगरपालिका (Neemuch Municipality) में करोड़ों की बेशकीमती जमीनों को हड़पने का खेल शुरू हो गया। अवैध निर्माण हो या अवैध कब्जा हर मामले में राजनीतिक संरक्षण के चलते करोड़ों की बेशकीमती जमीनों पर कब्जा किया जा रहा हैं। वार्ड क्रमांक 14 स्थित रोडवेज बस स्टैंड के समीप बगीचा नंबर 8 में नपा की भूमि पर लकड़ी व्यापारियों ने पहले तो दुकान निर्माण किया है। अब दुकानों के पीछे करोड़ों की बेशकीमती भूमि पर अतिक्रमण करते हुए टीन शेड के निर्माण का खेल शुरू हो गया।

यह भी पढ़े…कांग्रेस नेता का वीडियो वायरल – “पूरी कांग्रेस को ख़त्म कर दिया”, भाजपा ने ली चुटकी

शहर में चर्चा है कि राजनीतिक संरक्षण के चलते नपा की करोड़ों की बेशकीमती भूमि अब अवैध अतिक्रमण की भेंट चढ़ रही है। इसके बदले बड़े लेन-देन की चर्चा जोरों पर है। इसके चलते अधिकारियों से लगाकर नपाध्यक्ष के संज्ञान में मामला आने के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही देखने को नहीं मिल रही।

यह भी पढ़े…Mr. India में कॉकरोच ने पी थी शराब, Old Monk में डुबकी लगाकर की एक्टिंग

शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश कालरा ने पिछले दिनों नपा नीमच की कार्यप्रणाली को लेकर अमीरों और गरीबों के लिए अलग-अलग नियम लागू करते हुए राजनीतिक संरक्षण के चलते अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के आरोप लगाए थे। इन दिनों शहर में अवैध गुमटियों से लगाकर अवैध निर्माण और अवैध अतिक्रमण का खेल शुरू हो गया।

यह भी पढ़े…नीमच में बाहुबलियों के हवाले है यह नाका, मंडी में उपज लेकर आने वाले वाहन चालकों से की जा रही अवैध वसूली

नीमच नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा को शहर में हो रहे अवैध अतिक्रमण, अवैध गुमटी और अवैध निर्माण को लेकर मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने मामला संज्ञान में आने के बाद तुरंत कार्रवाई की बात कही है।