Sat, Dec 27, 2025

Neemuch News : क्रिकेट सट्टा लगाते तीन गिरफ्तार, लाखाें का हिसाब मिला

Written by:Amit Sengar
Published:
Neemuch News : क्रिकेट सट्टा लगाते तीन गिरफ्तार, लाखाें का हिसाब मिला

Neemuch News : मध्य प्रदेश के नीमच जिले में कुकड़ेश्वर पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा पकड़ा है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर हजारों रुपए की नगदी भी जब्त की है। वहीं, लाखों रुपए के ऑनलाइन लेनदेन का स्टेटमेंट भी मिला है और सात मोबाइल भी जप्त किए हैं। आरोपी आईपीएल के मैचों पर हार जीत का सट्टा लगा रहे थे।

यह है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की दरमियानी रात सउनि. दिलीप कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि, ग्राम मोकड़ी-नगपुरा प्लाटो का खेड़ा के रोड़ के पास में नितेश पिता भुरालाल चौहान नि. कुकडेश्वर अपने साथियों के साथ मिलकर रामलाल गुर्जर नि. नगपुरा के खेत पर बैठखर टार्च की रोशनी में क्रिकेट मैच का सट्टा लगाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे है। सूचना पर पुलिस द्वारा दो टीम बनाकर स्थान पर दबिश दी। जहां पांच व्यक्ति क्रिकेट मैच पर अवैध रूप से सट्टा लगाते दिखे। जिन्हें टीमों द्वारा घेराबंदी कर मोके से नितेश पिता भुरालाल चौहान जाति नाई (28) निवासी ब्राह्मण मोहल्ला, रामचन्द्र उर्फ चन्दर पिता रामेश्वर जाट (31) निवासी नगपुरा और अरविन्द पिता मोहनलाल चौधरी (33) नि. तालाब की पाल के पास कालेज के सामने मनासा को पकड़ा गया। वहीं दो व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गये।

तीन व्यक्तियो के कब्जे से एंड्राइड मोबाईल 3, कीपेड मोबाईल 4, पावर बैंक 2, पेन 2, सट्टा अंक लिखा पर्चा 4, पृष्ट जिनके उपर सट्टा का हिसाब लिखा हुआ है, काले रंग की होण्डा साईन बाइक क्र. MP.44.MQ.9882 एक कपड़े की थेली, आरोपी बाबुलाल का आयुष्मान कार्ड, एक टार्च, कुल कीमत 1 लाख 17320 रुपये व नगदी 4 हजार 800 रुपये जप्त किया। वहीं पांचो आरोपियों के विरुद्ध थाने में पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया।

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट