नीमच पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 56 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने गोविंद पाटीदार समेत सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Sanjucta Pandit
Published on -

Neemuch News : मध्य प्रदेश का नीमच जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कभी यहां चोरी के मामले सामने आते हैं, तो कभी डकैती लोगों के मन में भय पैदा करती है। लोग कुछ देर के लिए भी बाहर खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते, जिस कारण लोग अपने घर पर भी ताला नहीं लगाते। इसी बीच पुलिस ने 56 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करते हुए गोविंद पाटीदार समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, मामला नीमच सिटी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने गोविंद पाटीदार समेत सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

MP

जानें पूरा मामला

गोविंद पाटीदार ने स्वीकार किया कि उसने साथियों के साथ मिलकर कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए इस रकम को विभिन्न खातों में डलवाए थे। बता दें कि आरोपियों ने फर्जी ई-स्टांप पर शिवनारायण और कस्तुरी बाई के फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठा निशानी लगवाकर 56 लाख रुपये में से 30 लाख रुपये फरियादियों के खातों में जमा कराए, बाकी 26 लाख रुपये में से 21 लाख रुपये आपस में बांट लिए। 5 लाख रुपये फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठा निशानी करने वालों को दिए गए। इसके लिए व्यक्तियों से आधार कार्ड और बैंक खाता नंबर लिए गए थे।

पूछताछ जारी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों की पहचान कालू शैलेन्द्र शर्मा, नारायण सिंह, अर्जुन नागदा और नितेश नागदा के रुप में की गई है। जिन्होंने शिवनारायण धाकड़, कस्तुरी बाई और रोहित धाकड़ के बैंक खातों में 10-10 लाख रुपये जमा कराए गए थे। फिलहाल, सभी से पूछताछ की कार्रवाई जारी है।

नीमच, कमलेश सारडा


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News