Neemuch News : मध्य प्रदेश के नीमच जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, थाना इंचार्ज उनि असलम पठान के मार्गदर्शन और चौकी सरवानिया महाराज उनि आर.एस सिसोदया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान अल्टो कार में परिवहन किए जा रहे 42 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडाचुरा छिलका बरामद किया गया। साथ ही मौके से 1 तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुखिबर से मिली सूचना
बता दें कि पुलिस को मुखिबर द्वारा सूचना मिली थी कि कार के माध्यम अवैध पदार्थ अफीम का परिवहन किया जा रहा है। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टीम का गठन किया और गाड़ियों की तलाशी ली गई। इस दौरान सरवानिया- आंकली रोड पर नाकाबन्दी कर लाल रंग की अल्टो कार रोकी गई। जिसमें काले रंग के चार कटो में कुल 42 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडाचुरा छिलका जब्त किया गया। जिसकी कीमत करीब 4 लाख 85 हजार रूपये बताई जा रही है।
आरोपी से पुछताछ जारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान तालीम हुसैन, पिता अल्लानुर पींजारा उम्र 50 साल निवासी सरवानिया महाराज थाना जावद जिला नीमच बताया गया है। फिलहाल, आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही उससे पुछताछ जारी है।