खेतों में लहलहा रही थी गांजे और अफीम की खेती, पुलिस ने 11000 से ज्यादा पौधे जब्त

Atul Saxena
Updated on -

Neemuch News : नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही नीमच पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ऐसे 12 खेतों पर छापा मारा जहाँ अफीम और गांजे की अवैध खेती लहलहा रही थी, यहाँ से पुलिस ने गांजे के 8200 पौधे जब्त किये जबकि 3000 अफीम के पौधे जब्त किये है।

नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में व मनासा एसडीओपी यशस्वी शिंदे के नेतृत्व में मनासा थाना प्रभारी फतेहसिंह आंजना, रामपुरा थाना प्रभारी आनंदसिंह आजाद सहित टीम ने रामपुरा क्षेत्र के पालरा गाँव के पास 3 अवैध अफीम के खेत व नौ अवैध गांजे के खेतों पर मारा छापा, पुलिस को यहां लाखों रुपये कीमत की अवैध खेती लहलहाती मिली।

बताया जा रहा है कि आज बुधवार को की गई कार्रवाई मादक पदार्थों की अवैध खेती के मामले में अब तक की सबसे बडी कार्रवाई  है। बता दें कि रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पालडा में अफीम और गांजे की अवैध खेती की सूचना पुलिस को मिली थी। भारी पुलिस बल के साथ दबिश दी गई तो पुलिस अधिकारी भी हैरत में पड गए।

पुलिस को नौ खेत गांजे के मिले जिसमें गांजे के पौधे उगे हुए थे, वहीं तीन खेत अफीम के मिले जिसमें अफीम के पौधे उगे हुए थे, मौके पर कोई व्यक्ति नहीं मिला है। पुलिस ने गांजे के 8200 पौधे जब्त कर लिए वहीं 3000 अफीम के पौधे जब्त किये हैं।

गौरतलब है कि करीब दस बीघा से अधिक जमीन पर गांजे और अफीम की खेती बोई गई थी। नीमच जिले में अब तक की यह बडी कार्रवाई बताई जा रही है। राजस्व रिकार्ड के अनुसार खेत मालिकों और अन्य लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है, यह भी पता लगाया जा रहा है कि पहले भी इस प्रकार की अवैध खेती तो नहीं की गई है।

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News