खेतों में लहलहा रही थी गांजे और अफीम की खेती, पुलिस ने 11000 से ज्यादा पौधे जब्त

Atul Saxena
Updated on -

Neemuch News : नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही नीमच पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ऐसे 12 खेतों पर छापा मारा जहाँ अफीम और गांजे की अवैध खेती लहलहा रही थी, यहाँ से पुलिस ने गांजे के 8200 पौधे जब्त किये जबकि 3000 अफीम के पौधे जब्त किये है।

नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में व मनासा एसडीओपी यशस्वी शिंदे के नेतृत्व में मनासा थाना प्रभारी फतेहसिंह आंजना, रामपुरा थाना प्रभारी आनंदसिंह आजाद सहित टीम ने रामपुरा क्षेत्र के पालरा गाँव के पास 3 अवैध अफीम के खेत व नौ अवैध गांजे के खेतों पर मारा छापा, पुलिस को यहां लाखों रुपये कीमत की अवैध खेती लहलहाती मिली।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....