Neemuch News: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जहां पुलिस ने अवैध डोडाचूरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एक ट्रक में आरोपी डोडाचूरा को आलू के कट्टों के नीचे छिपाकर ले जा रहा था।
आलू के कट्टों के नीचे छुपाकर रखा गया था
नीमच सिटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर जेतपुरा के समीप नाकाबंदी की गई। जहां पुलिस ने मनासा रोड पर बालाजी मंदिर के पास एक टाटा ट्रक को रोककर तलाशी ली। तलाशी में पता चला कि उस ट्रक में आलू के कट्टों के नीचे अधिक मात्रा में अवैध डोडाचूरा भरकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इस दौरान ट्रक में रखे हुए 108 आलू के कट्टो को हटाकर देखा, जिसके नीचे 60 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में 12 क्विंटल डोडाचूरा भरा था। जो कि राजस्थान की ओर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी नाहर खां पिता अजीज खां निवासी अम्बावली जिला प्रतापगढ़ निवासी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस आगे की छानबीन में जुट चुकी है। साथ ही यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में आरोपी डोडाचूरा कहां से लेकर आया और कहां तस्करी के लिये देने जा रहा था। फिलहाल पुलिस आगे की विवेचना कर रही है।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट