Wed, Dec 24, 2025

नीमच SDM ने पटाखा गोडाउन का किया आकस्मिक निरीक्षण, सुरक्षा व्‍यवस्‍था में कमी के चलते गोदाम सील

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
नीमच SDM ने पटाखा गोडाउन का किया आकस्मिक निरीक्षण, सुरक्षा व्‍यवस्‍था में कमी के चलते गोदाम सील

Neemuch News : नीमच कलेक्‍टर दिनेश जैन के निर्देशन एवं SDM जावद के नेतृत्‍व में राजस्‍व विभाग की टीम ने सुवाखेडा गांव में चौरसिया पटाखा गोडाउन का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान गोडाउन की सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर्याप्‍त नहीं पाया गया। साथ ही विस्‍फोटक सामग्री का स्‍टॉक पंजीयन उपलब्‍ध नहीं होने पर तहसीलदार यशपाल मुजाल्‍दा द्वारा गोडाउन को सील कर दिया गया है।

कलेक्टर ने दिए ये निर्देश

कलेक्‍टर द्वारा जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए है कि वे अपने क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्रीयों और विस्‍फोटक गोदामों का निरीक्षण करें। साथ ही सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम और वैधानिकता सुनिश्चित करें- राजकुमार हलदर, SDM, जावद

नीमच, कमलेश सारडा