नीमच : पक्षकार और वकील के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ा, वकीलों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल

Published on -

नीमच, कमलेश सारडा। नीमच जिला न्यायालय में अभिभाषक संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। वकील और पक्षकार के बीच हुए विवाद में वकीलों पर भी प्रकरण दर्ज करने पर अभिभाषकों में रोष है। वकीलों की मांग है कि जब तक प्रकरण दर्ज नहीं होता तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें…. JoSAA Counselling 2022 : घोषित किया जोसा काउंसलिंग 2022 राउंड-1 सीट अलॉटमेंट के परिणाम, ऐसे करें चेक

दरअसल बीते दिनों एक पक्षकार और वकील के बीच न्यायालय परिसर में फीस को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई। विवाद बढ़ते देख अन्य लोग और वकील भी इकठ्ठा हो गए। फिर आपस में जमकर मारपीट हुई। मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया। अभिभाषकों के अनुसार पक्षकार की ओर से जो वकील केस लड़ रहे थे पक्षकार ने उनके साथ न केवल मारपीट की बल्कि जाति सूचक शब्दों के साथ गालियां भी दी। वकील की रिपोर्ट पर एट्रोसिटी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर दिया गया, किंतु पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने की बजाय उसकी शिकायत पर बिना जांच के वकील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी। इस बारे में एसपी को ज्ञापन भी दिया लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। इस कारण अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लेना पड़ा। जब तक वकील के विरुद्ध दर्ज प्रकरण वापस नहीं लिया जाता, तब तक अभिभाषकों की हड़ताल जारी रहेगी। इधर एसपी का कहना है कि वीडियो के आधार पर दोनों पक्षों पर प्रकरण दर्ज किया है। अभिभाषक संघ से लगातार चर्चा हो रही है, जनता को हो रही परेशानी के मद्देनजर हड़ताल समाप्त करने को कहा गया है। अभिभाषकों की जो भी मांग है उसके अनुरूप वे तथ्य प्रस्तुत करें तो जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News