नीमच। विधानसभा निर्वाचन-2018 के तहत आगामी 28 नवम्बर 2018 को नीमच जिले में 742 मतदान केन्द्रो पर 5 लाख 56 हजार 333 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेगें। विधानसभा क्षैत्र मनासा में 249 मतदान केन्द्रो पर 93 हजार 232 पुरूष एवं 87 हजार 559 महिला कुल एक लाख 80 हजार 791 मतदाता, विधानसभा क्षैत्र नीमच में 277 277 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 8 हजार 128 पुरूष एवं एक लाख एक हजार 889 महिला कुल 2 लाख 10 हजार 28 मतदाता एवं विधानसभा क्षैत्र जावद में 216 मतदान केन्द्रों पर 85 हजार 285 पुरूष, 80 हजार 225 महिला कुल एक लाख 65 हजार 514 मताता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
जिल में 5 लाख 56 हजार 333 मतदाताओं, 2 लाख 86 हजार 645 पुरूष एवं 2 लाख 69 हजार 683 महिला मतदाता 742 मतदान केन्द्रे पर वोट लाड सकेगें। जिले में 222 शहरी एवं 520 ग्रामीण मतदान केन्द्र है। इनमें 190 क्रिटिकल मतदान केन्द्र है। क्रिटिकल मतदान केन्द्रों में 75 मतदान केन्द्रो पर वेबकॉस्टिंग एवं 75 मतदान केन्द्र पर सीसीटीव्ही केमरे और 55 मतदान केन्द्र पर माईक्रो आब्जरर्वर के माध्यम से कड़ी निगरानी की जाएगी। जिले में कुल 14 मॉडल मतदान केन्द्र बनाए गए है। इनमें नीमच व जावद में 5-5 एवं मनासा में 4 मतदान केन्द्र शामिल है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेशकुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सुव्यवस्थित मतदान कराने हेतु लगभग 4 हजार 500 अधिकारी, कर्मचारी तैनात किये गये है। मतदान कर्मियों को रात्रि विश्राम हेतु मनासा में विमुक्त जाति, बालक छात्रावास एवं कन्या उत्कृष्ट छात्रावास (महिलाओं के लिए) मनासा में, नीमच में जैन दीवाकर, छात्रावास नीमचसिटी, पोस्ट मेट्रिक छात्रावास छात्रावास मनासा नाका,उत्कृष्ट छात्रावास बीआरसी के पीछे नीमच और आरएमएसए कन्या छात्रावास सिटी थाने के पास (केवल महिलाओं के लिए), नीमच तथा कम्यूनिहॉल रामपुरा दरवाजा जावद एवं उत्कृष्ट बालिका छात्रावास केवल महिलाओं के लिए,जावद में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है। इन विश्राम केन्द्र पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु प्रभारी अधिकारी भी नियुक्त किए गए है। मतदान केन्द्रों पर 27 व 28 नवम्बर 2018 को मतदान कर्मियों के भोजन एवं स्वल्पाहार की सशुल्क व्यवस्था की गई है। मतदान कर्मियों को सामग्री वितरण स्थल पर पहुंचने हेतु वाहन व्यवस्था की गई है। पुलिस थाना जीरन से मनासा के लिए जयश्री बस वाहन प्रभारी अनिल पाटीदार एवं जावद के लिए बाहेती बस श्री ज्ञानेश पाटीदार वाहन प्रभारी 27 नवम्बर 2018 को प्रात- 5 बजे जीरन से मतदान कर्मियों को बस में बैठकर रवाना करेगें। पुलिस थाना रामपुरा से नीमच के लिए तीन बसों और जावद के लिए एक बस 27 नवम्बर 2018 को प्रात: 5 बजे रवाना होगी।
पुलिस थाना सिगोंली से मनासा के लिए दो बसे एवं नीमच केलिए दो बसे मैसी चौराहा नीमच से जावद के लिए, तीन बसे और मनासा के लिए तीन बस, कृषि उपजमण्डी जावद से नीमच के लिए दो, मनासा के लिए दो, पुलिस थाना मनासा स जावद के लिए तीन, और नीमच के लिए तीन बसों की व्यवस्था की गई है। यह वाहन मतदान कर्मियों को लेकर 27 नवम्बर 2018 को सुबह 5 बजे सामग्री
वितरण स्थल पर पहुचने हेतु उपलब्ध रहेगी। तथा 28 नवम्बर 2018 को सामग्री जमा करने के बाद सभी मतदान कर्मियों को इन्ही केन्द्रों पर सामग्री जमा स्थल पहुचाने की व्यवस्था भी रहेगी। मतदान दलों को २७ नवम्बर 2018 को शासकीय रामचन्द्र विश्वनाथ महाविधालय मनासा, नीमच में शासकीय स्वामी विवेकानंद स्नात्कोत्तर महाविधालय नीमच एवं जावद में महात्मागांधी महाविधालय से मतदान सामगी का वितरण कर मतदान दलों को मतदान केन्द्रो केलिए निर्धारित रूट और निर्धारित वाहनों से रवाना किया जाएगा। मतदान समाप्ति के बाद नीमच, जावद एवं मनासा तीनों विधानसभा क्षैत्र की सामग्री शासकीय स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविधालय नीमच पर जमा की जाएगी।
जिले में अब तक 5 लाख 23 हजार 262 मतदाता पर्ची का वितरण किया जा चुका है। मनासा में एक लाख 62 हजार 116, नीमच में 2 लाख 2 हजार 525 एवं जावद में एक लाख 58 हजार 621 मतदाता पर्चियों का वितरण किया जा चुका है। इसके साथ ही मनासा के 40 हजार 523, नीमच 63 हजार 120 और जावद में 51 हजार 722 कुल एक लाख 55 हजार 365 वोटर गाईड वितरित की गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री तुषारकांत विधार्थी के मार्गदर्शन में स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सुव्यवस्थित मतदान कराने के लिए पर्याप्त पुलिस 69 मोबाईल, 69 सेक्टर मोबाईल द्वारा क्षैत्र में का सतत भ��रमण किया जा रहा है। दस एसएसटी दस एफएस एवं दस क्यूआर टीम सहित लगभग
150 से ज्यादा मोबाईल टीमे जिले में सतत भ्रमण कर सुरक्षा एवं सुचारू मतदान व्यवस्था में लगाई गई है। एक हजार का पुलिस बल जिले में आ चुका है। सीआईएसएफ की चार, बीएसएफ की दो, एवं सीमा सुरक्षा बल की एक कम्पनी जिले में तैनात की जा रही है। होमगार्ड एवं एसपीओ की तैनाती भी मतदान केन्द्र पर की गई है।