बारिश में नीमच का “प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सुखानंद हुआ खूबसूरत झरने” में तब्दील

Published on -

नीमच, कमलेश सारडा। अति बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन जाती है और इन दिनों मध्यप्रदेश में भारी बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है, लेकिन वही बारिश के इस मौसम में प्रदेश में कई पर्यटन स्थलों के साथ ही धार्मिक स्थलों में प्रकृति के खूबसूरत नज़ारे सबके दिलों को सुकून दे रहे है, बारिश के पानी से बने इन अद्धभुत नज़ारों को देखकर कोई भी आश्चर्यचकित रह जाए, नदियों में भी जलस्तर बढ़ गया है वही कई जगह प्राकृतिक झरने लोगों का मन मोह रहे है, नीमच जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सुखानंद में भी इन दिनों ऐसा ही नजारा लोगों को आकर्षित कर रहा है, 61 फुट ऊंचे झरने का बहुत तेज बहाव न सिर्फ मनमोहक है, साथ ही सैलानियों के लिए पर्यटन स्थल भी बन गया है,  सुखानंद तीर्थ भगवान सुखदेव की तपस्या स्थली माना जाता है तथा यहां पर बरसात में हजारों सैलानी सुंदर प्राकृतिक नजारा देखने आते हैं अरावली की पहाड़ियों के बीच यह झरना अत्यंत मंत्रमुग्ध कर देता है। देखिए आप भी इस सुंदर नज़ारे को ….

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News