Neemuch News : नीमच जिले के मनासा तहसील मुख्यालय से 3 किमी दूर गांव कचोली में सरकारी मावि के खेल मैदान को स्कूल के जिम्मेदारों ने खेत बनाकर फसल रोप दी। जिसे लेकर ग्रामीणों में शिक्षकों के प्रति आक्रोश है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम पवन बारिया से की है। वहीं, मामले को लेकर बच्चों ने आरोप लगाया कि शिक्षक उनसे फसल की रोपवाते हैं। केवल इतना ही नहीं, मना करने पर डांंटते भी है।
उगाई सब्जियां
इधर, जिम्मेदारों का कहना है कि परिसर में कांटेदार पेड़ व घास उग गई थी। इसलिए वहां बगीचा बनाया जा रहा है और पशु ना आए इसलिए गेट पर ताला लगाया गया है। बता दें कि यहां पर सोयाबीन, मक्का और अन्य प्रकार की सब्जियां बोई गई है। जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया है।
पहले था खेल का मैदान
ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाध्यापक ने खेल मैदान को नष्ट कर खेत बना दिया। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने बताया कि हमारे खेलने के लिए मैदान था लेकिन उसे खेत बना दिया है। अब हमारे खेलने के लिए मैदान नहीं बचा है। खेत में टीचर हमसे काम भी करवाते हैं और शौचालय पर भी ताला लगा रखा है।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट