Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

कैदी की मौत, परिजनों ने लगाए जेल प्रबंधन पर आरोप

नीमच, कमलेश सारडा। नीमच के कनावटी जेल में एनडीपीएस एक्ट के मामले में 10 साल की सजा काट रहे कैदी की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई । कनावटी जेल में मनासा तहसील के कुकड़ेश्वर निवासी कन्हैयाल पिता प्रभुलाल खाती पटेल फरवरी 2013 से एनडीपीएस के मामले से सजा काट रहे थे । 15 अगस्त की रात उन्हें अचानक सांस लेने में तकलीफ होने पर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा मृतक का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौपा गया।

इंदौर एनसीबी ने पकड़ा डेढ़ करोड़ कीमत का गाँजा, आंध्र प्रदेश से लाई जा रही थी खेप

मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों ने जेल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए है,  मृतक के भाई ने सही इलाज न मिलने का आरोप लगाते हुए कहा है, कि प्रभुलाल को टीबी की बीमारी थी, जेल मे उसे सही इलाज नहीं मिला जिसकी वजह से ज्यादा तबियत खराब होने से मौत हुई है। मृतक चार महीने बाद जेल से रिहा होने वाला था, वही इस मामले में जांचकर्ता एएसआई ने बताया कि मृतक एनडीपीएस मामले में 10 साल की सजा काट रहा था। जिनकी मौत हो गई है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur