नीमच, डेस्क रिपोर्ट। इंटरनेट पर आपत्तिजनक वीडियो डालने वाले जम्मू-कश्मीर के छात्र को रतलाम के बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है। नीमच के लीड कालेज में पढ़ने जम्मू-में कश्मीर के इस नाबालिग छात्र ने इंटरनेट पर आपत्तिजनक वीडियो डाला था। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और कालेज प्रशासन की शिकायत पर राष्ट्रद्रोह का प्रकरण दर्ज किया गया है। छात्र के इस वीडियो के वायरल होने के बाद खुद इसकी शिकायत कालेज ने उच्च शिक्षा विभाग को की थी।
यह भी पढ़े.. जबलपुर : पत्नी पीड़ित युवक ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार, जानें क्या है मामला
बताया जा रहा है कि शहर के स्वामी विवेकानंद पीजी कालेज के बीकाम प्रथम वर्ष के एक छात्र ने इंटरनेट पर देश के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की थी। छात्र ने इंटरनेट पर पुलवामा अटैक को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें पुलवामा अटैक को बाबरी मस्जिद का बदला लेना बताया गया है। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना के तहत जम्मू-कश्मीर का विद्यार्थी का बीकाम फर्स्ट ईयर में प्रवेश हुआ है। उसके द्वारा सोमवार को इंटरनेट पर एक देश विरोधी पोस्ट डाली गई।