नीमच,कमलेश सारडा। निकाय चुनाव को लेकर आज नीमच (neemuch) के कलेक्ट्रेट कार्यालय में वार्ड आरक्षण प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू हुई। जिसमें सबसे पहले नीमच नगर पालिका क्षेत्र के वार्डों के आरक्षणों की प्रक्रिया पूरी की गई। जिसके बाद एक घंटे का समय भी दावे व आपत्तियों के लिए दिया गया था।
नगर पालिका नीमच के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही एडीएम नेहा मीना एसडीएम डॉ. ममता खेड़े, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिवानी गर्ग, सीएमओ नीमच सीपी राय व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को पूरी की गई।
इस प्रकार है वार्डों का आरक्षण
अनारक्षित- वार्ड क्रमांक- 11, 12, 13, 26, 27, 28, 29, 31, 35, 36
अनारक्षित महिला- वार्ड क्रमांक- 4, 7, 10, 14, 16, 20, 23, 24, 25, 30, 33
अन्य पिछड़ा वर्ग- वार्ड क्रमांक-1, 3, 9, 22, 32, 39
अन्य पिछड़ा वर्ग महिला- वार्ड क्रमांक-2, 17, 19, 34, 37, 40
अनुसूचित जाति- वार्ड क्रमांक-6, 18, 38
अनुसूचित जाति महिला- वार्ड क्रमांक- 5, 15, 21
अनुसूचित जनजाति – वार्ड क्रमांक- 8