Neemuch News: मनासा-मंदसौर रोड पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 3 की मौत, 5 घायल
Neemuch में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 अन्य गंभीर रुप से घायल हुए हैं।
Neemuch News : नीमच जिले के मनासा-मंदसौर रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हुए हैं। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मर्ग कायम करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। इधर, घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
6 बजे सुबह हुआ हादसा
दरअसल, घटना आज सुबह 6 बजे की बताई जा रही है। जब मंदसौर की तरफ से आ रही एक वैन रुपावास के समीप खड़ी ट्रैक्टर की ट्राली में जा घुसी। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगो की मौके पर मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक देवरी ख़वासा के रहने वाले थे।
संबंधित खबरें -
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट