Neemuch News : श्याम भजन संध्या का आयोजन, खाटू श्याम का सजा दरबार

समंदर पटेल मित्र मंडल के तत्वावधान में खाटू श्याम भजन का आयोजन किया गया, इस आयोजन में प्रसिद्ध गायक गीताबेन रबारी व गौरी गोयल ने भजन गाकर श्याम भक्तों को खुश किया।

Neemuch News : समंदर पटेल मित्र मंडल के तत्वावधान में श्याम भजन संध्या का आयोजन शनिवार को किया गया। जहां खाटू श्याम भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक गीताबेन रबारी व गौरी गोयल थे। इस दौरान बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया था। भक्तो ने बाबा श्याम के ज्योत दर्शन किये। साथ ही श्याम भक्तों पर इत्र छिड़क कर पुष्पवर्षा की गई। भजन संध्या में बाबा श्याम के भजनों पर श्याम भक्त खूब थिरके गीताबेन रबारी सहित अन्य भजन गायको का भाजपा नेता समंदर पटेल मित्र मंडल ने आत्मीयता के साथ स्वागत किया।

Neemuch News : श्याम भजन संध्या का आयोजन, खाटू श्याम का सजा दरबार

 

भजनो पर झूमे भक्त

प्रसिद्ध भजन गायिकाओ ने श्री खाटू श्याम के भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर मौजूद श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इससे पूर्व श्री खाटू श्याम जी महाराज का सुगंधित फूलों से भव्य श्रंगार किया गया, इसके बाद प्रतिमा के सम्मुख जोत प्रज्वलित की गई जहां श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम बाबा के दर्शन कर पवित्र जोत में सामग्री डालकर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस दौरान समूचे मंदिर परिसर को भव्य रूप से विद्युत सज्जा कर एवं सुगंधित फूलों से सजाया गया। अंत मे समंदर पटेल ने दूरदराज से आये अतिथियो व धमप्रेमी जनता का आभार माना।

Neemuch News : श्याम भजन संध्या का आयोजन, खाटू श्याम का सजा दरबार

 

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट