नीमच।
मध्यप्रदेश (madhypradesh)में कोरोना वायरस (corona virus)की रफ्तार धीमी होने का नाम नही ले रही है। आए दिन कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। खास करके ग्रीन जोन वाले इलाकों में भी कोरोना तेजी से दस्तक दे रहा है। लॉकडाउन(lock down) के तीसरे फेज में ग्रीन जोन(green zone) के मध्यप्रदेश(madhypradesh) के नीमच जिले(neemuch district) में कोरोना (corona) एक साथ फिर 13 कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने आपात बैठक बुलाई।
मिली जानकारी के अनुसार, चार दिन पहले चार कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शनिवार को 13 नए कोरोना पॉजिटव केस मिले। एक साथ इतने मरीजों के मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया है।नीमच जिले में शनिवार को 13 नए कोरोना पॉजिटव केस मिलने से हड़कंप मच गया है। प्रशासन लगातार इनके संपर्क में आए लोगों की जांच कर रहा है। फिलहाल शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
इधर कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने आपात बैठक बुलाई। बैठक में एसपी मनोज कुमार राय, सीईओ जिला पंचायत भव्या मित्तल, सीएमएचओ डॉ संगीता भारती शामिल हुई।माना जा रहा है शहर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
बता दे कि मध्यप्रदेश के 52 जिलों में से 39 में कोरोनावायरस का संक्रमण पहुंच गया है। शनिवार रात तक 116 नए कोरोना मरीज सामने आए। इसके बाद अब कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 3457 हो गई। राज्य में संक्रमण से 211 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि अब तक 1480 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना से 11 लोगाें की जान गई।