कोरोना से जंग जीतकर घर लौट रहे मरीज का तालियों से हुआ स्वागत

नीमच। श्याम जाटव| एक और जहां नीमच जिले में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीजों की संख्या का अर्ध शतक पूरा हो गया है। वहीं दूसरी और प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व सफाईकर्मियों की मेहनत भी रंग ला रही है। ऐसी ही एक अच्छी खबर शुक्रवार 15 मई को सामने आई। जिसके तहत एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज के ठीक हो जाने के बाद उसका फिर से स्वास्थ्य परीक्षण कर सकुशल घर वापसी कर दी गई। ज्ञात हो कि पिछले बुधवार को भी इसी प्रकार चार कोरोना मरीजों को घर भेजा जा चुका है। शुक्रवार को घर भेजा गया युवक भी दाहोदी कनेक्शन से जुड़ा होकर कंटेनमेंट एरिया हम्माल मोहल्ला का ही निवासी है। इस प्रकार अब तक पांच कोरोना मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके है।

बाकी बचे मरीजों का भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी तत्परता से इलाज किया जा रहा है। जिसे लेकर माना जा सकता है कि वह भी जल्द ही ठीक होकर अपने घर को सकुशल वापसी करेंगे। ज्ञात हो कि जिले में अब तक मिले पचास कोरोना मरीजों में से जहां एक की इंदौर में दौराने उपचार मौत हो चुकी है। वहीं अब तक पांच लोगों घर पहुंचाया जा चुका है। अब बाकी ४५ बचे संक्रमित मरीजों का फिलहाल उचित उपचार किया जा रहा है। हम्माल मोहल्ला कोरोना मरीज की घर वापसी के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल, सिविल सर्जन बाबूलाल रावत, शहर के तीनों थाना प्रभारी नरेन्द्रसिंह ठाकुर, अजय सारवान, आर.सी. दांगी व स्वास्थ्य विभाग के अमले ने मरीज का ताली बजाकर स्वागत करते हुए घर के लिये बिदा किया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News