Neemuch News : मध्य प्रदेश का नीमच जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कभी यहां चोरी के मामले सामने आते हैं, तो कभी डकैती लोगों के मन में भय पैदा करती है। लोग कुछ देर के लिए भी बाहर खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते, जिस कारण लोग अपने घर पर भी ताला नहीं लगाते। इसका एक ताजा मामला हाल ही सामने आया है, जब चोरों के बढ़ते हौसले अब धार्मिक स्थलों तक पहुंच गए हैं।
दरअसल, मामला जीरन थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध हरकियाखाल बालाजी मंदिर का है। जब चोरों ने बीती रात चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया और मंदिर का ताला तोड़कर चांदी का छतर, चरण पादुका, दानपात्र सहित आभूषण चोरी कर ले गए।
घटना सीसीटीवी में कैद
बता दें कि चोरी की ये पूरी वारदात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। जिसमें दो युवक मंदिर में घुसते और बालाजी के आभूषण उतारकर थैले में रखते हुए साफ नजर आ रहे हैं। घटना रात के करीब 2 बजे की बताई जा रही है। वहीं, चोरी की गई आभूषणों की कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई जा रही है। इससे श्रद्धाओं के मन में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। उनका कहना है कि मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल ही नहीं, बल्कि आस्था का केंद्र भी है, जहां हजारों लोग अपनी श्रद्धा अर्पित करने आते हैं।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की जानकारी मिलते जीरन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जिसकी मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मुखबिर तंत्रों को एक्टिव कर दिया है। साथ ही टीम गठन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
नीमच, कमलेश सारडा