MP में एक्टिव हुई चड्डी-बनियान गैंग, सूने घर को बनाया निशाना, लाखों के आभूषण सहित नकदी लें उड़े

घटना के बाद कॉलोनी के रहवासियों में दहशत और असुरक्षा का वातावरण उत्पन्न हो गया है। फिलहाल पीड़ित परिवार ने केंट थाने पर शिकायत दर्ज करवाई है ओर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

Amit Sengar
Published on -
chori

MP News : मध्य प्रदेश के नीमच जिले के केंट थाना क्षेत्र में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिसमें चोर नगदी सहित लाखों रुपए के आभूषण ले उड़े हैं। इस चोरी की वारदात को चड्डी बनियान गैंग ने अंजाम दिया है जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।

क्या है पूरा मामला

जानकारी अनुसार केंट थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 36 बी स्थित बोहरा कॉलोनी में मुस्तफा पिता आबिद अली टीन वाला के घर पर चोरी की इस वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है जिसमें चोर नगदी सहित 25 लाख रुपए के आभूषण ले उड़े है। बताया जा रहा है की पीड़ित परिवार किसी कार्यक्रम में शामिल होने राजस्थान के भिंडर गया था। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है

चोरों के फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।चोरी तीन और चार अगस्त की मध्यरात्रि करीब 2 बजे से 2.30 बजे के बीच हुई है। कैमरे में चार लोग दिखाई दे रहे हैं। जो कि चड्डी बनियान में है और मुंह ढंका हुआ है। बोहरा कॉलोनी में चोरी और ताले टूटने की कई घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी है। इस घटना के बाद कॉलोनी के रहवासियों में दहशत और असुरक्षा का वातावरण उत्पन्न हो गया है। फिलहाल पीड़ित परिवार ने केंट थाने पर शिकायत दर्ज करवाई है ओर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News