Wed, Dec 24, 2025

Neemuch News: मनासा-मंदसौर रोड पर हुआ दर्दनाक हादसा, 1 की मौके पर मौत

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Neemuch News: मनासा-मंदसौर रोड पर हुआ दर्दनाक हादसा, 1 की मौके पर मौत

Neemuch News : नीमच जिले में बीती रात मंदसौर-मनासा रोड़ पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जिसमें भाजपा नेता और पूर्व सरपंच प्रतिनिधि की मौके पर ही मौत हो गई। जिससे इलाके में सनसनी फैली हुई है। आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। साथ ही, मामले की जांच शुरू कर दी गई है। विस्तार से जाने पूरा मामला…

ग्राम महागढ़ का मामला

दरअसल, मामला मनासा तहसील के ग्राम महागढ़ का है। जब गांव के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि यौवन प्रसाद नारायणगढ़ से अपने गांव महागढ़ जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम सौम्या के समीप उनकी कार एक पोल से टकरा गई और तीन पलटी खाते हुए सड़क से नीचे उतर गई। घटना में यौवन के सिर में गंभीर चोट आई और वह बैसुध हो गए। वहीं, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट