Tue, Dec 30, 2025

नीमच-सरकारी स्कूल के शिक्षक की अश्लील हरकतों से परेशान छात्राओं का फूटा गुस्सा, किया पुलिस के हवाले

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
नीमच-सरकारी स्कूल के शिक्षक की अश्लील हरकतों से परेशान छात्राओं का फूटा गुस्सा, किया पुलिस के हवाले

Neemuch-Nayagaon Government School Teacher Obscene Act : नीमच के नयागांव  शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक पर छात्राओ के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, पिछले कुछ महीनों से इस स्कूल का शिक्षक छात्राओं से अश्लील हरकते कर रहा था, शनिवार को भी शिक्षक ने ऐसी ही हरकत की तो छात्राओ का सब्र का बांध फूट पड़ा दरअसल छात्राओं का आरोप है कि जब इसकी शिकायत स्कूल की प्राचार्य से की तो उन्होंने छात्राओं को ही मुहँ बंद रखने और फेल करने की धमकी दे दी, वही शिक्षक की हरकतों से परेशान छात्राओं ने आखिरकार शनिवार को शिक्षक को पुलिस के हवाले कर ही दिया।

आरोपी शिक्षक 

प्राचार्या के खिलाफ भी प्रदर्शन 

बताया जा रहा है कि  स्कूल के शिक्षक श्यामसुंदर पिता ओमप्रकाश निवासी निम्बाहेड़ा पर पुलिस चौकी नयागांव में  नाबालिग स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी करने पर धारा354, 506,509आई पी सी की धारा 7/8एक्ट के तहत कायमी कर जांच  प्रारम्भ कि गई है। नाराज छात्राओं ने पुलिस में सूचना दी लेकिन पुलिस भी स्कूल देर से पहुंची, कार्रवाई के लिए महिला पुलिस अधिकारी  के लेट पहुंचने पर आक्रोषित छात्राओ ने शिक्षक की कार को क्षति ग्रस्त कर दिया, वही प्राचार्य सीमा सोनी के खिलाफ भी छात्राओं ने प्रदर्शन किया।  अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्राचार्य सीमा सोनी ने जब से इस स्कूल में प्राचार्य पद सम्भाला है तब से स्कूल कि पढ़ाई सहित सारी व्यवस्था बिगड़  गई है।  छात्र छात्राओं ने इनको भी हटाने की मांग की है वही मामला कायम होने के बाद  महिला  पुलिस जांच करने में जुटी हुई है छात्र छात्राओं से जानकारी ली जा रही हैं, हंगामे के दौरान जहां प्राचार्या सीमा सोनी ने मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया वही हंगामा बढ़ता देख स्कूल का गेट लगा दिया गया और स्कूल की छुट्टी कर दी गई।

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट