नीमच, कमलेश सारडा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल (VIDEO VIRAL) हो रहा है, जिसमें नीमच का तस्कर बाबू सिंधी बंदूक से केक काटते हुए नजर आ रहा है।खास बात ये है कि जिस बंदूक से केक काटा गया था वो पुलिसकर्मी (Police Gun) की 12 बोर की बंदूक थी और इस तस्कर की बर्थडे पार्टी में टीआई-कॉन्स्टेबल भी शामिल हुए थे।इस वीडियो में सस्पेंडेड पुलिस कांस्टेबल पंकज कुमावत भी नजर आ रहे हैं।वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है और मामला दर्ज कर लिया है।
जन्मदिन पर पूर्व विधायक की मौत, पिता की फोटो पर माला चढ़ाते समय आया हार्ट अटैक
वीडियो 20 जून 2021 गिरदोड़ा स्थित बाबू के फॉर्म हाउस का बताया जा रहा है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें टी आई ठाकुर, निलंबित आरक्षक पंकज कुमावत के अलावा देवास के कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हुए थे।पार्टी के दौरान बाबू सिंधी ने TI के ही 12 बोर की बंदूक से केक काटा। इसके बाद सबको अपने हाथों से खिलाया। इस दौरान उन्होंने वीडियो भी बनाया था। करीब 3 महीने बाद ये वीडियो सामने आया है।
सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा- नीमच में खुलेगा मेडिकल कॉलेज, सरकार ला रही ये योजना
सिटी थाने के TI करण सिंह शक्तावत ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है। वीडियो सामने आने के बाद शनिवार रात बाबू सिंधी (Neemuch smuggler Babu Sindhi) के खिलाफ सिटी थाने में केस (Neemuch Police) दर्ज किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बाबू सिंधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 30 के तहत केस दर्ज किया गया है।इससे पहले पंकज का 500-500 के नोट उड़ाते हुए वीडियो भी सामने आया था।