युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाए पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप, थाने के सामने मुख्य मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन

नीमच, कमलेश सारडा। जिले के मनासा नगर में पुलिस कॉलोनी के पीछे एक युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप लगाए और कहा कि पुलिस आए दिन युवक को थाने बुलाकर मारपीट करती थी और प्रताड़ित किया जा रहा था जिसके चलते पिछले कई महीनों से युवक परेशान था और आज उसने रात्रि में आत्महत्या कर ली। घटना के बाद फिलहाल परिजन पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शव को थाने के सामने मुख्य मार्ग पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार रात्रि में दशरथ उर्फ बबलू बागड़ी उम्र लगभग 20 वर्ष को गंभीर हालत में मनासा अस्पताल लाया गया था जहां से नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पीएम करा कर सुबह परिजनों को सौंपा। जिसके बाद मृतक के भाई राजू बागड़ी, बंटी, दिनेश सहित परिजनों द्वारा मनासा थाने के सामने शव रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....