Neemuch News : नीमच जिले के मनासा-मंदसौर रोड़ पर लोडकिया के समीप आंतरी माता चौराहे पर रविवार सुबह 10 बजे सड़क हादसा हो गया। जब एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। ठोकर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। डायल 100 पुलिस युवक को लेकर मनासा शासकीय अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने नरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंपा।
शव रखकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
जिससे गुस्साए परिजनों व ग्राम आंकली के ग्रामीणों ने मृतक युवक के शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। उन्होंने मांग की कि टक्कर मारने वाले दोनों अज्ञात कार चालकों को गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। सूचना पाते ही मनासा तहसीलदार बीके मकवाना थाना प्रभारी एस के यादव मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। तीन दिन में कार्रवाई के आश्वाशन के बाद चक्का जाम खोला गया।
ऐसे हुआ हादसा
दरअसल, लोकड़िया के समीप बाइक सवार चालक दीपक मेघवाल को अज्ञात कार चालक ने टक्कर मार दी थी। जिससे कार चालक व बाइक सवार दोनों पास के नाले में जा गिरे। घटना में घायल दीपक को मनासा शासकीय अस्पताल में उपचार के बाद नीमच रेफर किया गया। वहीं, हादसे के बाद वहां से गुजर रहे नरेंद्र मेघवाल निवासी आंकली घटनास्थल पर देखने के लिए रुका। उसी दौरान फिर एक और अज्ञात कार चालक ने तेज गति से चलाते हुए नरेंद्र मेघवाल को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट