Nepal PM Ujjain Visit Today: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल आज उज्जैन के दौरे पर रहने वाले हैं। पीछे दो दिनों से उनके आगमन की तैयारी की जा रही है और बीते दिनों होटल और लॉज में सर्चिंग अभियान भी चलाया गया। शुक्रवार को प्रधानमंत्री के आगमन के चलते इंदौर रोड का यातायात पूरी तरह से प्रभावित रहने वाला है। इसी के साथ अन्य मार्गो की व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।
नेपाल के प्रधानमंत्री इंदौर मार्ग से उज्जैन में प्रवेश करने वाले हैं और एसएसपी आकाश भूरिया के मुताबिक जब उनका आगमन उज्जैन में होगा तब इंदौर रोड पर एक साइड पूरी तरह से बंद रहेगी और दूसरी लेन पर आवागमन जारी रहेगा।
इंदौर रोड पर चलने वाले जितने भी भारी वाहन हैं, उन्हें देवास रोड की और डायवर्ट किया जाएगा। होटल और लॉज में सुरक्षा के चलते चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। महाकाल और देवास गेट थाना क्षेत्र में दो यात्रियों की जानकारी न देने पर होटल पर धारा 188 की कार्रवाई की गई है।
Nepal PM Ujjain Visit पर यातायात व्यवस्था
जो भारी वाहन है, वो सैफी पंप के सामने से देवास रोड होते हुए इनर रिंग रोड पर निकल कर साडू माता की बावड़ी भैरवगढ़ की ओर जा सकते हैं।
नीलगंगा, भूखी माता, शंकराचार्य चौराहा, नानाखेड़ा, अर्पिता नगर टर्निंग और अभिषेक नगर जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद रहने वाला है।
12 बजे वीवीआईपी आगमन के समय हरी फटक से इंदौर की ओर जाने वाला यातायात दाएं और से संचालित किया जाएगा।
1.30 बजे तक दर्शनार्थी प्रवेश बंद
पुष्प कमल दहल प्रचंड महाकालेश्वर मंदिर का दर्शन पूजन करने के लिए उज्जैन पहुंच रहे हैं। इसके लिए मंदिर में विशेष व्यवस्था तैयार की गई है और दर्शन व्यवस्था पूरी तरह से बदल दी गई है। जानकारी के मुताबिक प्रचंड पहले महाकाल लोक घूमने वाले हैं, उसके बाद वो बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे। इसी को देखते हुए 1:30 के बाद दर्शनार्थियों को महाकाल लोक में प्रवेश मिल सकेगा।
प्रधानमंत्री के दर्शन मार्ग पर पूरी तरह से कड़ी सुरक्षा रहेगी और मंदिर परिसर में रेड कारपेट बिछाया गया है। दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु हर सिद्धि चौराहा से बड़ा गणेश होते हुए चार नंबर गेट से प्रवेश कर विश्राम धाम और सभा मंडप होते हुए गणेश मंडपम के पांचवें बैरिकेड से बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। दर्शन करने के बाद उन्हें इसी मार्ग से वापस करते हुए पांच नंबर गेट से बाहर निकाला जाएगा। शीघ्र दर्शन, गर्भगृह दर्शन जैसी व्यवस्थाएं इस दौरान बंद रहने वाली है।
राज्यपाल करेंगे स्वागत
नेपाल के प्रधानमंत्री का मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल स्वागत करने वाले हैं। वो विक्रम कीर्ति मंदिर और विक्रम विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती हॉल में आयोजित दो कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उज्जैन आएंगे। सुबह 9 बजे वो उज्जैन पहुंचेंगे, 9:45 पर विक्रम कीर्ति मंदिर में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 11:15 पर महाकाल मंदिर पहुंचेंगे और नेपाली पीएम की अगवानी करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12:30 बजे विक्रम विश्वविद्यालय की स्वर्ण जयंती हॉल में आयोजित तेलंगाना राज्य के स्थापना दिवस कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।