दमोह, आशीष कुमार जैन। दमोह जिले के एक गांव में पारिवारिक कलह इतनी बढ़ गई के एक भतीजे ने अपने ही चाचा के ऊपर गोलियों से हमला कर दिया। मामला जिले के हिंडोरिया थाना अंतर्गत बिलाई गांव का है, जहां चाचा से जमीनी विवाद के कारण भतीजे ने उस पर गोली चला कर हमला कर दिया। वारदात में घायल चाचा मोती पटेल को गंभीर हालत में दमोह जिला अस्पताल इलाज के ले जाया गया। वहीं डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया है। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
राजगढ़ में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई फायरिंग, दो ग्रामीण और टीआई समेत 4 पुलिसकर्मी घायल
मामले के मुताबिक बिलाई में रहने वाले मोती पटेल और उनके भतीजे गजराज पटेल में जमीन को लेकर विवाद था। जिसके चलते गजराज पटेल के ने अपने चाचा मोती पटेल पर बंदूक से गोली चलाकर हमला कर दिया । इस हमले में चाचा मोती पटेल घायल हो गए। वहीं गोली लगने के बाद तत्काल ही घायल दमोह जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया। इस मामले पर पुलिस जांच कर रही है। हालांकि प्रारंभिक रूप में पारिवारिक विवाद ही बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।