New train: उज्जैन से चित्तौड़ के लिए नई ट्रेन को मिली मंजूरी, अब मालवा से मेवाड़ की होगी आसान यात्रा

New train: अब रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल जल्द ही उज्जैन से चित्तौड़ के लिए यात्रियों को रेल सुविधा मिलने वाली है। दरअसल इसकी जानकारी उज्जैन-आलोट सांसद अनिल फिरोजिया ने दी है।

Rishabh Namdev
Published on -

New train: क्षेत्र की जनता ने कई वर्षों से मालवा को मेवाड़ से ट्रेन लाइन के माध्यम से जोड़ने की मांग की है। वहीं इस मांग को लेकर उज्जैन-आलोट सांसद अनिल फिरोजिया ने जनता को आश्वासन दिया भी था। उन्होंने इस मुद्दे को कई अवसरों पर रेलमंत्री के सामने रखा और अब उनके प्रयासों के फलस्वरूप उज्जैन से चित्तौड़ के लिए नई ट्रेन को स्वीकृत करने में सफलता मिली है।

उज्जैन से चित्तौड़ के लिए नई रेल सेवा को स्वीकृति मिली है, और यह जल्द ही शुरू होने जा रही है, जिससे मालवा और मेवाड़ के बीच यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी सुविधा होगी। जानकारी देते हुए उज्जैन-आलोट सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि पहले एक 19329 इंदौर-उदयपुर वीरभूमि एक्सप्रेस थी, जिसने दिन के समय की जगह रात में अपनी सेवा देना शुरू किया था। उस ट्रैन की जगह दिन में अब उज्जैन से चित्तौड़ के लिए नई रेल सेवा को स्वीकृति मिली है।

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और कदम:

वहीं इस दौरान सांसद फिरोजिया ने यह मोमेंट को भारत की आत्मनिर्भर यातायात नीति के अंतर्गत एक और महत्वपूर्ण कदम माना है। उनका कहना है की यह कदम आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और कड़ी को जोड़ेगा। उन्होंने इस नई सुविधा को जनता के सहयोग और समर्थन के लिए एक माध्यम माना है और इसे मानव सेवा का हिस्सा बताया है।

प्रधानमंत्री और रेलमंत्री का आभार:

जानकारी देते हुए सांसद ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया। वहीं इस नई रेल सेवा के शुरू होने से स्थानीय जनता को बड़ी सुविधा होगी, और वे अब आसानी से इस नई ट्रेन का उपयोग करके मालवा से मेवाड़ यात्रा कर सकेंगे।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News